Dehradunhighlight

उत्तराखंड के 8 जिलों में कोरोना के 0 मामले, आज एक भी मौत नहीं, कुल आए इतने मामले

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : एक ओर जहां देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर फिर बरपना शुरु हो गया है और कहर बढ़ गया है तो वहीं उत्तराखंड में स्थिति कंट्रोल में है। जी हां बता दें कि आज उत्तराखंड में कोरोना के 17 मामले सामने आए है तो वहीं एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है जो की उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर है। बता दें कि आज उत्तराखंड के 8 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। कुल 17 मामले प्रदेशभर में सामनवे आए जिसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 96837 तक पहुंच गया है। वहीं अब तक कुल 1690 मौतें कोरोना मरीजों की हुई है हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां थी।आज 52 लोग ठीक होकर घर लौटे। वहीं प्रदेश में अब केवर 351 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि अल्मोड़ा में 0, बागेश्वर में 0, चमोली में 1, चंपावत में 1, देहरादून में 9, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 2, पौड़ी गढ़वाल में 0, पिथौरागढ़ में0, रुद्रप्रयाग में0, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 0 और उत्तरकाशी में भी 0 मामले सामने आए हैं।

 

Back to top button