highlight

फिर से अलर्ट : यूपी के इन 6 जिलों में दूसरे राज्य से आने वाले लोग होंगे क्वारंटाइन

Breaking uttarakhand newsदेश में कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। उत्तराखंड में कोरोना का कहर कम बरप रहा है लेकिन अन्य राज्य जैसे यूपी, महाराष्ट्र, एमपी, दिल्ली में हालात एक बार फिर से खराब हो गए हैं। जिसको लेकर एक बार फिर से सरकार की चिंता बढ़ गई है।दिल्ली में 5 राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य हो गई है। वहीं मेरठ मंडल में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके चलते दिल्ली को छोड़कर अन्य प्रदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। वहीं कोरोना जांच और निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि मेरठ मंडल में 6 जिले मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर और हापुड़ आते हैं।

सोमवार को मेरठ मंडल आयुक्त ने सभी जिलाधिकारी और सीएमओ लेटर लिखा है जिसमें बताया गया है कि दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को चलते सतर्कता बरतनी जरूरी है। दूसरे राज्यों और खास तौर पर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से आने वालों की निगरानी की जाए। रेलगाड़ी, हवाई जहाज और अन्य साधनों के माध्यम से आने वाले लोगों अनिवार्य रूप से 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन पर रहना होगा। इसके लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सभी जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। इसके साथ कोरोना जांच बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर कोविड ड्यूटी में लगे सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ ही क्वारंटाइन केंद्रों और अस्पतालों को भी तैयार किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर जिले में तीन सरकारी कोविड अस्पतालों को तुरंत शुरु कर दिया जाएगा।

Back to top button