Dehradunhighlight

हरिद्वार : मेलाधिकारी दीपक रावत ने लगाई कोरोना वैक्सीन, कही ये बात

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार: मेलाधिकारी दीपक रावत ने बीते दिन कोरोना वैक्सीन लगवाई। ये टीका दीपक रावत को ऋषिकुल आयुर्वेद परिसर में बने कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाया गया। इससे पहले दीपक रावत ने वैक्सीन के बारे में जानकारी ली। दीपक रावत ने कहा कि कुंभ को पूरी तरह कोविड सुरक्षित कराने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और तैयारियां की भी जा रही है।। इसके लिए फ्रंटलाइन वर्कर चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा मेला ड्यूटी में लगे प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही मीडिया कर्मियों का भी निश्शुल्क कोविड टीकाकरण कराया जा रहा है। मेला प्रशासन कीपूरी कोशिश है कि ऐसे सभी को कुंभ के दौरान ही टीके की दूसरी डोज भी लग सके।

इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग खुद का टीकाकरण कराकर स्वयं के साथ दूसरों को भी कोविड से सुरक्षित रखने में अपनी भूमिका निभाएं। इस दौरान अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एक हजार जगहों पर लगवाई जा रही फिक्स सैनेटाइजर मशीन

Back to top button