Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : SDM ने हड़प ली लोगों की जमीन! मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: राजधानी देहरादून में जमीनों की धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। फर्जी दस्तावेजों के दम पर जमीन हथियाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसो ही एक और मामला सामने आया है। जमीन हड़पने का आरोप एक एसडीएम पर लगे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन हड़पने मामले में यूपी औराया के एसडीएम के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम राशिद अली के साथ ही 5 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला 2001 से 2004 के बीच का बताया जा रहा है। डालनवाला थाने में दर्ज मुकदमे के बाद अब पुलिस कार्रवाई की तैयारी में हैं। बताया जा जा रहा है कि आरोपी एसडीएम वर्तमान समय मे औरैया यूपी में तैनात हैं।

Back to top button