Big NewsNational

भूकंप के तेज झटकों से कांपे कई देश, सुनामी की चेतावनी जारी

Breaking uttarakhand news

एक बार फिर से भूकंप के तेज झटके से पृथ्वी डोली। भूकंप के झटके कई देशों में महसूस किए गए वो भी तीव्रता से। जी हां बता दें कि जीलैंड के उत्तरी क्षेत्र में बुधवार को गहरे समुद्र में तीव्र भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गई और इसका केन्द्र लॉयल्टी द्वीप के दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। न्यूजीलैंड नेशनल इमर्जेंसी मैनेजमेंट एजेसी ने एक बयान में कहा किन्यूजीलैंड के तटीय इलाकों में मजबूत और असामान्य धारा और ऊंची लहरें दिख सकती हैं।”

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी ने कहा कि ऑस्ट्रेलियन आइलैंड और क्षेत्र में सुनामी का खतरा नहीं है। एक घंटे के भीतर न्यूजीलैंड में तीन बार भूकंप के झटके आए। दूसरे और तीसरे भूकंप की तीव्रता क्रमश: 5.7 और 6.1 रही। अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्र ने वानूआतू और फिजी के लिए 0.3 से एक मीटर (1 से 3.3 फुट) तक की सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की। सुनामी चेतावनी जारी की गई और फिर अमेरिकन समोआ के लिए इसे रद्द कर दिया गया।

Back to top button