highlightUttarkashi

CM त्रिवेंद्र रावत ने टेका महासू देवता मंदिर में माथा, पूजा कर मांगी प्रदेश की खुशहाली की दुआ

Breaking uttarakhand news

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी-मोरी की जनता को करोड़ों की सौगात देने के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत हनोल पहुंचे। मोरी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद लीएम सड़क मार्ग से हनोल पहुंचे। जहां उन्होंने महासू देवता मंदिर में माथा टेका और पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की। इस दौरान उन्होंने जोशीमठ क्षेत्र में आई आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति और लापता लोगों के सकुशल मिलने की प्रार्थना की। मंदिर समिति ने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह भेंट किया। उसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश की सीमा से लगी तहसील त्यूणी के लिए प्रस्थान किया। जहां वे विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इस दौरान उच्च शिक्षा, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री मूर्तराम शर्मा, जिलाधिकारी देहरादून श्री आशीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Back to top button