Chamolihighlight

चमोली त्रासदी : एसडीआरएफ ने किया दडोली गाँव में शव बरामद, अब तक 29 की मौत

Breaking uttarakhand news

 

चमोली : रविवार को आई आपदा से तपोवन, रिंगी, करछो, रैणी समेत कई गांव प्रभावित हुए। रैणी गांव में सोमवार सुबह जब मौके पर पहुंचे तो बचाव दल ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। एसडीआरएफ, पुलिस, एनडीआरएफ, सेना और आईटीबीपी की टीम रविवार से ही रेस्क्यू में लगी हुई है। कई लोगों की जिंदगियां एसडीआरएफ समेत टीमों ने बचाई और कईयों के शव बरामद किए। इन सबके बीच उत्तराखंड एसडीआरएफ की मेहनत को सलाम है। अब तक जिंदगियों की खोज में निकली एसडीआरएफ ने कई शव बरामद किए हैं। एसडीआरएफ की टीम इस तलाश में है कि कहीं क्या पता कोई जिंदगी बचा सकें। अब तक 29 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।  जिसमे से दो की शिनाख्त हुई है।

बता दें कि उत्तराखंड एसडीआरएफ ने दडोली गाँव में नदीं से एक शव बरामद किया है जो कि पुरुष का बताया जा रहा है। एसडीआरएफ अब तक कई शवों को बरामद कर चुकी है। इन शवों में से 2 शवों की शिनाख्त भी हो गई है।

Back to top button