highlightNainital

उत्तराखंड: संकट में सरकार के साथ कांग्रेस: इंदिरा हृदयेश

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: चमोली में हुए भीषण प्राकृतिक आपदा को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी सरकार और जनता के साथ खड़ी है काफी जान माल का नुकसान होने की खबर मिली है। लिहाजा नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने इस पूरी घटना के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और गढ़वाल डीआईजी सहित कई अधिकारियों से बात की है।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि अभी जान माल के नुकसान का पूरा ब्यौरा सामने नहीं आ पाया है लेकिन जिस तरह की खबर उन्हें मिली है काफी दुखद है इस संकट की घड़ी में पूरी कांग्रेस पार्टी और वह स्वयं लोगों के साथ खड़े हैं और बेहद चिंतित हैं। वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी चमोली में आई आपदा पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि वो सरकार के साथ हैं। राहुल गांधी ने भी राज्य में हुई घटना पर दुख जताने के साथ ही राहत बचाव कार्य करने के लिए कहा है।

Back to top button