Big NewsNational

बजट के बाद सरकार ने दिया बड़ा झटका, बढ़ाए रसोई गैस के दाम, इतनी हुई कीमत

Commercial cylinder price

देहरादून : रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए झटका देने वाली खबर है। जी हां बता दें कि बजट के बाद अब सरकार ने जनता को बड़ा झटका दिया है। बता दें कि घरों में इस्तेमाल की जाने वाली रसोई गैस एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसके बाद अब जनता को अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी। बता दें कि आज ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ा दिये हैं। अब गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत दिल्ली में प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) 719 रुपये में बिक रहा है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 6 रुपये कम हुए हैं।

आपको बका दें कि दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,533 रुपये है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 719 रुपये हो गई है। वहीं कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,604 रुपये से घटकर 1,596 रुपये हो गई है और घरेलू गैस की कीमत 745.50 रुपये है।मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1482 रुपये और 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 719 रुपये है। चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1649 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 735 रुपये है।

Back to top button