Dehradun

देहरादून ब्रेकिंग : पेड़ से लटका मिला 19 वर्षीया युवक का शव, फैली सनसनी

Breaking uttarakhand news

देहरादून : देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र में पेड़ में एक युवक का शव लटका मिला जिससे सनसनी फैल गई। वहीं इसकी सूचना लोगों ने पुलिस की थी। मौके पर बसंत विहार थाना पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मिली जानकारी को आज मंगलवार को सूचना मिली कि उमेदपुर गांव के पास आसन नदी के किनारे एक पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है। इस सूचना पर बसंत विहार प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के तत्काल मौके पर पहुंचे। मौके पर मृतक युवक की पहचान सुमित कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप निवासी पेलियो, नाथूवाला, थाना पटेलनगर, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के संबंध में थाना पटेलनगर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक परिजनों को बिन बताए 30 जनवरी को घर से चला गया था। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने 31 जनवरी को गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। मौके पर FSL की टीम को बुला कर घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की कार्रवाई की गई। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया है। पुलिस द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर शव का पंचायतनामा भर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button