Haridwar

हरिद्वार : कुम्भ मेलाधिकारी दीपक रावत ने साइकिल रैली को दिखाई झंडी

Breaking uttarakhand news

हरिद्वार : भारत पेट्रोलियम की ओर से ईंधन संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने को साइकिल रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और गैर सरकारी संगठनों के लोग शामिल हुए। रैली को झंडी दिखाकर कुम्भ मेला अधिकारी दीपक रावत ने रवाना किया। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि पर्यावरण बचाने के लिए ईंधन का संरक्षण जरूरी है। पर्यावरण और ईंधन संरक्षण की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है।

रोहन सहगल ने कहा कि सभी लोगों को अपने दैनिक कार्य में साइकिल का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए. रैली में हिस्सा लेने आये संजीत नेगी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम  समाज में जागरूकता जरूरी है। फिटनेस के लिए इस तरह के आयोजन किए जाने चाहिए, साइकिल रैली सहगल पेट्रोल पंप से आरंभ होकर प्रेमनगर आश्रम होते हुए पेट्रोल पंप पर ही समाप्त हुई।

Back to top button