Champawat

CM दरबार में पहुंचा शारदा नदी के अप स्ट्रीम से खनन शुरू कराये जाने का मामला, दिए ये निर्देश

Breaking uttarakhand newsटनकपुर। शारदा नदी के अप स्ट्रीम से खनन शुरू कराये जाने का मामला मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के दरबार तक पहुँच गया है l सीएम रावत ने खनन विभाग के सचिव को शारदा अप स्ट्रीम में खनन शुरू कराने के साथ ही खनिज का भंडारण करने वालों को आरबीएम व पत्थर स्टाॅक करने की अनुमति प्रदान किए जाने को लेकर शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए हैं l

उल्लेखनीय है कि क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर खनन में आ रही दिक्कतों से संबंधित पत्र सौंप कर उनकी दुश्वारियों से अवगत कराया।  मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खनन विभाग के सचिव को शीघ्र कार्यवाही किए जाने के निर्देश जारी किए हैं।

विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रयासों से मुख्यमंत्री द्वारा मामले को गंभीरता से लिये जाने पर अप स्ट्रीम से खनन व बोल्डर आरबीएम भंडारण की उम्मीद तो जगी है, लेकिन यह कार्य कब तक हो पायेगा अब इस पर खनन कारोबारियों की नजरें खनन विभाग के सचिव की ओर लगी हैं l हालांकि मामला सीएम दरबार तक जाने से अब कारोबारियों की उम्मीद परवान अवश्य चढ़ने लगी है l अलबत्ता गेंद अब खनन विभाग के पाले में जा चुकी है l

Back to top button