Nainital

हल्द्वानी में रुक जाएगा सफाई का काम, अनिश्तिकालीन हड़ताल पर गए कर्मचारी

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी में नगर निगम के सफाई कर्मचारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। सफाई कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन करते हुए पुलिस और प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई करने गए कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ उनके द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो सभी सफाई कर्मचारी कल से पूरे शहर में अनिश्चितकालीन के लिए हड़ताल कर देंगे, साथ ही कर्मचारियों ने बनभूलपुरा एस ओ पर भी पक्षपात करने का आरोप लगाया, कर्मचारियों ने मांग की है कि आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट सहित सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जाए। नगर निगम परिसर में प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा की यदि कल तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पूरे शहर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। गौरतलब है कि 25 जनवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में सफाई कर्मचारी राजेश को तीन लोगों ने लाठी-डंडे व चैन से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसके बाद से ही सफाई कर्मचारियों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है।

Back to top button