Big NewsNainital

उत्तराखंड : RTI में बड़ा खुलासा, कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग ने खरीदी करोड़ों की गाड़ियां

कोरोना काल में जहां पूरा देश बदहाली का दंस झेल रहा था तो वहीं इस बीच उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में लग्जरी गाड़ियां खरीदी गई। ये खुलासा आरटीआई में हुआ है। जी हां बता दें कि आरटीआई में खुलासा हुआ कि स्वास्थ्य विभाग ने 35 लग्जरी गाड़ियों में 3 करोड़ रुपया खर्च किया है। और यह पैसा तब खर्च किया जब स्वास्थ्य विभाग बड़ी बदहाली से जूझ रहा है, ऐसे में 13 जिलों के 13 सीएमओ और उनके निचले स्टाफ के लिए भी लग्जरी गाड़ियों का क्रय किया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी ने सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी तो यह खुलासा हुआ है जिसके बाद आरटीआई कार्यकर्ता रवि शंकर जोशी का कहना है की कोरोना काल में इतने बड़े पैमाने पर जनता के पैसा का दुरुपयोग किया गया है, पहले से सभी अधिकारियों और स्टाफ के लिए परिवहन की समुचित व्यवस्था होने के बावजूद इतनी बड़ी रकम केवल अधिकारियों की शौक पूरे करने के लिए खर्च कर दी गई है।

https://youtu.be/Mn-tEunlANM

मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य महकमे ने सियाज जैसी लग्जरी गाड़ी खरीदी है। आरटीआई में हुए इस खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने भी लाजमी है। जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पैसों की कमी के चलते इलाज की दरों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। और बात कोरोना काल की हो तो पूरा देश मंदी से गुजर रहा था ऐसे में इतनी लग्जरी गाड़ियों का खरीदना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Back to top button