Big NewsDehradun

उत्तराखंड: पत्नी के साथ मिलकर बेटे ने मां को मार डाला, अंतिम संस्कार से पहले पहुंच गई पुलिस

Breaking uttarakhand news

देेहरादून: डालनवाला थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि बुजुर्ग महिला के बेटे और बहु पर लगा है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

डालनवाला पुलिस इंस्पेक्टर मणिभूषण को वाराणसी से नवरत्न नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया था। उसने बताया था कि अंबेडकर नगर में उसकी सास सरोज देवी की मौत हो गई है। उन्हें शक है कि सरोज देवी की मौत सामान्य नहीं, बल्कि उनकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया था कि सरोज देवी से उनके बेटे में अक्सर झगड़ा होता रहता है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इंस्पेक्टर डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की गई है। इस पर संदेह के आधार पर महिला के बेटे से पूछताछ की गई तो सही जवाब नहीं दे पाया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि रविवार रात के समय वह शराब के नशे में घर आया था और मां से झगड़ा हुआ।

उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर गला घोंटकर मां की हत्या कर दी। दोनों के खिलाफ हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर सरोज देवी के बेटे जयवीर और उसकी पत्नी सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। वह दूसरी पत्नी के साथ रहता है। बताया जा रहा है कि इसी वजह से मां और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था।

Back to top button