highlight

उत्तराखंड VIDEO : पुलिसकर्मियों को धक्का देकर किसानों ने देहरादून के लिए दौड़ाया ट्रैक्टर

https://youtu.be/_Y-FCTVHmzY

देहरादून : किसान बिल को लेकर आज हरिद्वार रुड़़की के कई किसान संगठनों ने राजभवन कूच किया।वहीं किसानों को देहरादून आने से रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात किए लेकिन किसान सब कुछ भेद कर निकल गए। बता दें कि किसानों ने पुलिस के बैरिकेड्स को हटाते हुए आगे निकले। पुलिस और किसानों के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। बता दें कि रुड़की से कई किसान संगठन ट्रैक्टर लेकर राजभवन के लिए निकले लेकिन तभी पुलिस ने लच्छीवाला में किसानों की रैली को रोकने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस को किसानों के साथ झड़प हुई। किसानों ने पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अपने ट्रैक्टरों को देहरादून के लिए रवाना किया। पुलिस के पसीने छूट गए।

https://youtu.be/8rFKVXQ5_0c

Back to top button