highlightNainital

उत्तराखंड : फसलों को बर्बाद नहीं कर पाएंगे जंगली जानवर, वन विभाग ने उठाया ये कदम

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी: वन प्रभाग ने ग्रामीण इलाकों से सटे जंगल के क्षेत्रों में जंगली जानवरों से किसानों की फसल और मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए फैंसिंग तार बाड़ की है। हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि सबसे पहले शारदा रेंज के गेंडा खाल व रामबाग में तार फेंसिंग का काम पिछले साल शुरू हुआ था जो अब पूरा हो चुका है।

छकाता रेंज में तारानवाड और लक्षमपुर में 12 मीटर के तार बाड़ फैंसिंग का काम पूरा हो चुका है। जीतपुर रैकवाल गाँव मे 60 मीटर हाथी दीवार का निर्माण कराया गया है। डीएफओ का कहना है कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए इस तरह के प्रयास करना बहुत जरूरी है, जिससे लगातार हो रहे मानव वन्यजीव संघर्षों में अंकुश लग सके और किसानों की फसल को बचाया जा सके।

Back to top button