
देहरादून: कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। आज भी राज्य में 112 नए मामले सामने आए। जबकि 98 मरीज ठीक होकर घर गए। पांच लोगों की मौत हो गई। कोरोना का कुल आंकड़ा 94803 पहुंच गया है। अब तक 89552 लोग ठीक हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना से अब तक 1611 लोगों की जान जा चुकी है। रिकवरी रेट 94.46 प्रतिशत हो गया है। सैंपल पाॅजिटिविटी रेट बढ़कर 4.78 प्रतिशत हो गई है। अब राज्य में 2354 एक्टिव केस रह गए हैं। कोरोना सैंपल जांच रिपोर्ट का बैकलाॅग 6494 रह गया है।

