Big NewsDehradun

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इस दिन पहुंचेंगे कोरोना वैक्सीन के इतने टीके, यहां किया जाएगा स्टोर!

aiims rishikesh

 

देहरादून: कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। दिल्ली से आज पहली खेफ देशभर के लिए रवाना हो चुकी हैं। देश के 4 वैक्सीन केंद्रों से देशभर में विभिन्न राज्यों में बने 37 वैक्सीन केंद्रों में पहुंचाया जाएगा। उत्तराखंड में भी आज फाइनल ड्राई रन हो चुका है। जानकारी के अनुसार राज्य में कोरोना वैक्सीन 14 जनवरी को पहुंच सकती है।

देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाए जाने की शुरुआत होगी वही सभी राज्यों को भी कोरोना वैक्सीन का टीका भेजे जाने की शुरुआत शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को कोरोना पहुंच सकता है। इसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

राज्य में पहले खेफ में 1 लाख 13 हजार कोविड वैक्सीन के टीके आएंगे। देहरादून और अल्मोड़ा में कोविड वैक्सीन के लिए सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोविड वैक्सीन को रखा जाएगा। कोरोना वैक्सीन का टीका सबसे पहले मेडिकल टीम और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जाएगा।

Back to top button