highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड: DM ऑफिस के बाहर पेड़ पर चढ़ी महिलाएं, कई दिनों से दे रहीं धरना

Breaking uttarakhand news

 

पौड़ी: पौड़ी में मांगें नहीं माने जाने से नाराज चिह्नित राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़ी दो महिलाएं जिला मुख्यालय में ही पेड़ पर चढ़ गई। उनका कहना है कि वे पिछले एक माह से अधिक से समय से आंदोलन कर रही हैं। शासन-प्रशासन से लगातार अन्य आंदोलनकारियों की भांति पेंशन की मांग कर रही हैं। लेकिन उनकी मांगों पर कोई सुनवाई कर रहा है।

आंदोलनकारी महिलाओं के पेड़ पर चढ़ने की खबर से प्रशासन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कोतवाली से पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई। जिला कार्यालय के बाहर मंच से जुड़ी अन्य महिलाएं नारेबाजी कर धरने पर बैठ गई हैं। आंदोलनकारी बीरा भंडारी का कहना है कि उन्हें परिचय पत्र दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि अगर उनका चयन गलत हुआ है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन अधिकारियों ने किस आधार पर उनको राज्य आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र दिया। क्या अब तक ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई है। उनका कहना है कि अगर उनकी पेशंन नहीं लग सकती, तो गलत प्रमाण पत्र बनाने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए।

Back to top button