Nainital

उत्तराखंड में वन विभाग की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, बेशकीमती लकड़ी की जब्त

Breaking uttarakhand news

नैनीताल : उत्तराखंड में नशा तस्करी के साथ साथ खनन और लकड़ी तस्करी बढ़ती जा रही है।जिस पर सरकार और पुलिस शिकंज कसे हुए हैं। बड़ी खबर नैनीताल के लालकुआं जहां तराई पूर्वी डिवीजन के डौली रेंज की वन विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जी हां मुखबिर की सूचना पर टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है जिससे लकड़ी तस्करी करने वालों तस्करों के मंसूबे नाकाम हो गए। बता दें कि वन विभाग की टीम ने 4 सागौन, 16 शीशम के बेशकीमती गिल्टे लालकुआं स्थित आरा मशीन से बरामद किए है।

आपको बता दें कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संदीप कुमार दिशा निर्देशन में मुखबिर की सूचना पर डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया और मौके से बेशकीमती लकड़ी जब्त की है। इस पर उन्होंने कहा कि अवैध पातन एवं अवैध तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जानकारी मिली है कि तराई पूर्वी वन प्रभाग के तेजतर्रार डीएफओ संदीप कुमार दिशा निर्देशन में तराई पूर्वी की विभिन्न रेंजों में अवैध पातन एवं अवैध उपखनिज चोरी के मामले में विभाग कर रहा है कड़ी कार्यवाही।

Back to top button