highlightSports

बड़ी खबर : डरा रहा है कोरोना का नया स्ट्रेन, इतना पहुंचा आंकड़ा

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक ओर कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। वहीं, दूसरी ओर बुधवार को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 15 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस स्ट्रेन के कुल मरीजों की संख्या 73 पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए सभी लोगों को उनके राज्यों में सिंगल रूम आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। इनके साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार के सदस्यों और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन से लौटे संक्रमित पाए गए अन्य लोगों के नमूनों के जीनोम सीक्वेंसिंग का काम भी चल रहा है। स्थिति पर लगातार सघन निगरानी बनी हुई है। नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर राज्यों को लगातार सलाह दी जा रही है।

 

Back to top button