Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग: आज आए कोरोना के इतने मामले, 7 लोगों की गई जान

देहरादून: राज्य में कोरोना का ग्राफ फिर कम होने लगा है। रोजाना आने वाले नऐ मामलों में तेजी से गिरावट आई है। आज भी कोरोना के 263 नये मामले सामने आए हैं। जबकि दो गुना यानी 463 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 91544 पहुंच गया है।

aiims rishikesh aiims rishikesh

उत्तराखंड में कोरोना से आज 7 लोगों की मौत हो गई। अब तक 1522 लोगों की जान कोरोना ले चुका है। राज्य में कोरोना के 4364 एक्टिव केस हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 84461 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 92.26 प्रतिशत हो गया है। 11468 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। कुलमिलाकर देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों में राज्य के लगाता राहत की खबर आ रही है।

Back to top button