
टनकपुर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड के अलावा यूपी आदि से तमाम भक्त माँ पूर्णागिरि धाम में पहुँचकर माँ के दरबार मे शीश नवाने पहुँचते है। नये साल के पहले दिन माता पूर्णागिरि के दरबार मे तमाम भक्त माँ के दर्शन कर वर्षभर अपने परिजनों की सलामती की प्रार्थना करने आते है। इसी को ध्यान में रखकर श्री पूर्णागिरि तहसील के तेज तर्रार एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने माता के दरबार तक जाकर सभी व्यवस्थाओ का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों, मंदिर समिति तथा दुकानदारों को दिये। उन्होंने कहा कि धाम में जहां कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। वहीं तीर्थयात्रियों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराना व्यवस्थाओं में जुटे लोगों की प्राथमिकता होगी।
उपजिलाधिकारी श्री कफल्टिया ने माता के धाम जाकर साफ सफाई एवं शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा पार्किंग, रैन बसेरों, पेयजल और सड़क आदि व्यवस्थाओं का भी मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण भी किया, जहाँ व्यवस्थाये दुरुस्त नहीं पायी गयी। उन्हें सुधारने के निर्देश दियेl
वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने पुलिस को वाहनों में ओवरलोडिंग पर लगाम कसने, मास्क औऱ सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड नियमों में शिथिलता किसी भी दशा में बर्दाश्त नही की जायेगी। धाम में बड़े भंडारों पर रोक लगाई गई और उन्होंने आज धाम में पहुँचे। दो विशाल भंडारे वालो को सामान सहित वापिस लौटाया। एसडीएम ने जहाँ भैरों मंदिर में पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त कराया तो वहीं बगैर सेनेटाइजर के दुकान चला रहे लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क औऱ सैनिटाइजर रखे जाने की हिदायत भी दी। इसके अलावा उन्होंने मंदिर समिति से तैयारियों के संबंध में वार्ता कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने को कहा और हाल ही में लगे जिओ मोबाइल टावर के कर्मचारियों से कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी हासिल कीl