highlightNainital

उत्तराखंड : आजकल यहां सैर कर रहे हैं गजोधर भैया, टोपी और मफलर बांधे आए नजर

Breaking uttarakhand news

नैनीताल: लोगों को अपनी काॅमेडी से हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव नैनीताल में घूमते नजर आए। क्रिसमस के दिन राजू श्रीवास्तव का जन्मदिन था। परिवार के साथ यहां मनाने आए। तब से यहीं हैं। सोमवार देर रात को वो माल रोड पर दोस्तों के साथ सैर की।

उन्होंने नैनीझील के आसपास के नजारों को देखा। माल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ता किया। कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए राजू गर्म कोट, टोपी और मफलर डाले नजर आए। जन्मदिन मनाने के लिए वह अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आए थे। वापस लौटने से पहले उनकी अचानक नैनीताल आने की योजना बनी और वह यहां आ गए।

उन्होंने बताया कि राजू श्रीवास्तव अक्सर नैनीताल आते रहते हैं। इसके बाद वह अपनी कार में साथियों के साथ हल्द्वानी की ओर चले गए। क्रिसमस और वीकेंड पर सैलानी नैनीताल पहुंचे। अब 31 दिसंबर के मौके पर भी सैलानियों के उमड़ने की उम्मीद है।

Back to top button