Big NewsNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : सेना भर्ती जाने के लिए युवकों ने कराया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट देखकर हुए फरार

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी के बेस अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो कोरोना पॉजिटिव युवक अस्पताल से भाग खड़े हुए। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों को खोजती रही। इससे हड़कंप मच गया।

जानकारी मिली है कि दोनों युवक सेना में भर्ती होने जा रहे थे औऱ बेस चिकित्सालय में कोरोना जाँच कराने आए थे। जैसे ही उनको रिपोर्ट मिली वो हैरान रह गए। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वो भर्ती में नहीं जा पाते इसलिए मौका देख वो दोनों अस्पताल स्टाफ के आंखों में धूल झोंक कर फरार हो गए। देर रात तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी तलाश करती रही.

आपको बता दें कि कोटद्वार में इन दिनों सेना भर्ती रैली चल रही है जिसमे कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। फरार हुए दोनों युवक सेना भर्ती में शामिल होने जा रहे थे और इसलिए कोरोना की जांच कराने बेस अस्पताल पहुंचे थे। कई युवाओं में से दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दोनों को आईसोलेट करने की तैयारी थी लेकिन दोनों मौका देखकर फरार हो गए। काफी तलाश के बाद भी दोनों नहीं मिले। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के पास दोनों युवकों का पता और फोन नंबर मौजूद है और अब इसी के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है।

Back to top button