highlightNainital

उत्तराखंड ब्रेकिंग : यहां लगी धारा-144, उल्लंघन करने पर वालों होगी कार्रवाई

Breaking uttarakhand news

 

नैनीताल: पर्यटन स्थल नैनीताल के आसपास धरा 144 लगा दी गई है। एसडीएम विनोद कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार रूसी बाई पास और नारायण नगर क्षेत्रों में लोगों के जमा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उनके आदेश में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति आती है। यहां क्रिसमस और नव वर्ष मनाने आए पर्यटक हंगामा कर ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ाते हैं। कानून व्यवस्था बिड़ने की स्थिति बनती है। पर्यटकों की थर्मल स्क्रीनिंग, सोशियल डिस्टेंसिंग कराने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने नारायण नगर, रूसी बाई पास समेत नैनीताल के आसपास धारा 144 लागू (1) करने के निर्देश दिए हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर को देखते हुए नैनीताल में होटलों की बुकिंग हो चुकी है। इन दोनों ही मौकों पर लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं।

Back to top button