Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर : यहां फिर हुआ लाॅकडाउन, इतने लोग हो चुके कोरोना पाॅजिटिव

Breaking uttarakhand news

पिथौरागढ़ : कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ शहरों में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट नगर पंचायत में भी कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं। यहां पिछले पांच दिनों में 55 मामले आए हैं। अब तक 273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मामलों को देखते प्रशासन ने गंगोलीहाट में 48 घंटे के पूर्ण बंदी का फैसला लिया है।

गंगोलीहाट नगर पंचायत क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने शासन के सामने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए क्षेत्र को बंद रखने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद नगर पंचायत को 23 से 24 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी हो गया है। एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने बताया कि ब्लॉक में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, दुकानें, होटल, बैंक, पोस्ट ऑफिस बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

नगर पंचायत के सभी वार्डों में लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। अति आवश्यक सेवा दूध, मेडिकल स्टोर सुबह 9 से दिन में 12 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि भूलीगांव और सलाड़ क्षेत्र को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है। पिछले पांच दिन में नगर क्षेत्र में 55 पॉजिटिव केस आए हैं। गंगोलीहाट में अब तक 273 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Back to top button