Dehradunhighlight

उत्तराखंड : आज हो रही है परीक्षा, UKSSSC ने एक दिन पहले घटा दिए इतने पद

Assistant agricultural officer

 

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ऑनलाइन परीक्षा आज है। सहायक कृषि अधिकारी-वर्ग तीन के लिए कई युवाओं ने आवेदन किए हैं। आज परीक्षा हो रही है, लेकिन कल यान परीक्षा से ठीक एक दिन पहले पदों की संख्सा 280 से घटाकर 150 कर दी गई, जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। एकाएक 130 पद घटाने का उत्तराखंड बेरोजगार मंच ने विरोध किया है।

आयोग ने दो अगस्त को विज्ञप्ति निकालकर सहायक कृषि अधिकारी आवेदन प्राप्त हुए। करीब ढाई हजार आवेदन सही पाए गए। उत्तराखंड बेरोजगार मंच ने आरोप लगाया कि सरकार बेरोजगारों को लूट रही है। पहले अधिक पद दिखाकर बेरोजगारों से आवेदन के रूप में फीस वसूली जाती है और फिर पद घटा दिए जाते हैं। बेरोजगार सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

सचिव उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोद संतोष बडोनी ने बताया कि संबंधित विभागों से जानकारी मिली थी कि कृषि और उद्यान विभागों का एकीकरण हो रहा है। इसी कारण विज्ञप्ति में दी गई कुल रिक्तियों में से 130 पद घटा दिए गए। ऑनलाइन परीक्षा के बाद सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 150 पद पर ही चयन किया जाएगा।

Back to top button