
उधमसिंह नगर : सत्ता पक्ष द्वारा हरीश रावत पर एक के बाद एक कर कई जुबानी हमले किए जा रहे हैं। हरीश रावत भाजपा विधायकों के निशाने पर हैं। पहल कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और अब किच्छा से भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने हरीश रावत पर विकास कार्यों को लेकर वार किया है।
https://youtu.be/XCoMPMTYaRc
किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने पंतनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए भूमि चयन पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं रानीखेत विधायक करण मेहरा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस अपने दोनों वरिष्ठ नेताओं के ब्यान को स्पष्ट करें कि आखिर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए विरोध करने और प्रदेश को अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों व विकास के रास्ते से भटकाने की मंशा बतानी होगी। उन्होंने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्तराखंड के सबसे सपाट स्थल पर बनाया जाना बेहद आवश्यक है। क्योंकि अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए लगभग 5 किलोमीटर के रनवे की आवश्यकता होगी तथा देश की चीन से लगने वाली सीमा उत्तराखंड में है जो अत्यधिक संवेदनशील रहती है। यह प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिससे भविष्य में चाइना को आक्रमण के समय हमारी सशस्त्र सेना जवाब देने में सक्षम बन सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का विरोध करना विकास विरोधी तथा देश विरोधी राजनीति को दर्शाता है कांग्रेस की उत्तराखंड के लोगों को भ्रमित करने और विकास को रोकने की सोच प्रदेश को गर्त में ले जा रही है।