EntertainmentNational

एयरपोर्ट पर खोया जूही चावला का डायमंड झुमका, सोशल मीडिया पर इनाम देने का ऐलान

DIAMOND EARING

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला इन दिनों परेशान है औऱ उनकी परेशानी की खबर सोशल मीडिया पर उनके फैंस को और दोस्तों रिश्तेदारों को भी हो गई है। दरअसल जूही चावला का डायमंड झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर गिर गया है। जूही चावला इसी कारण परेशान है। परेशान होकर जूही चावला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से मदद मांगी है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह झुमका ढूंढने वाले को इनाम देंगी।

जूही ने झुमके के तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा कि सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। एमिरेट्स काउंटर पर मैंने चेक किया, सिक्योरिटी चेक हुआ। इस बीच कहीं मेरा हीरे का झुमका गिर गया। अदक कोई मेरी मदद करेगा तो मैं खुश हो जाऊंगी। जूही ने आगे लिखा कि अगर किसी को मेरा झुमका मिलता है तो वह इसकी जानकारी पुलिस को दें। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से पहन रही हूं। प्लीज ढूंढने में मेरी मदद करें।’ इतना ही नहीं जूही ने आगे लिखा कि इयररिंग्स खोजने वाले को इनाम भी दिया जाएगा। जूही का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जूही की इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं।

Back to top button