Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना से 13 लोगों की मौत, आज आए इतने मामले

देहरादून : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहां है। संक्रमण को लेकर उत्तराखंड में आज भी राहत वाली खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 515 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 79656 हो गयी है.

aiims rishikesh

aiims rishikesh

अभी तक 71966 कोरोना संक्रमित लोग उत्तराखंड राज्य में ठीक हो चुके है तथा प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5456 एवं टोटल मृत्यु 1320 है. आज अल्मोड़ा में 04, बागेश्वर 24, चमोली 30, चम्पावत 07, देहरादून 171, हरिद्वार 45, नैनीताल 56, पौड़ी 52, पिथौरागढ़ 48, रुद्रप्रयाग 16, टिहरी 21, उधमसिंहनगर 18 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले हैं।

Back to top button