Dehradunhighlight

देहरादून नगर निगम में अधिकारी कोरोना संक्रमित, दो दिन के लिए सील

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना का प्रकोप सबसे ज्यादा देहरादून में बरप रहा है। आए दिन राजधानी देहरादून में 300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं जिससे ह़ड़कंप मचा हुआ है। वहीं देहरादून के कोतवाली सदर इलाके में हुई एक शादी में कई रिश्तेदार कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे से दो की मौत भी हुई। वहीं बड़ी खबर देहरादून नगर निगम से है एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के लेखा अनुभाग में एक अधिकारी कोरोना पॉजिटव पाया गया है जिसके बाद नगर निगम दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है और सेनिटाईजेशन का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि नगर निगम के मुख्य गेट पर पुलिस भी तैनात कर दी गई है जो नगर निगम आने वाले लोगों को वापस भेज रहे हैं। जनता से कार्यालय न आने की भी अपील की जा रही है।

Back to top button