Dehradun

देहरादून में विक्रम चालक कर रहे गाइडलाइन का उल्लंघन, 10 चालकों पर कार्रवाई

Breaking uttarakhand news

देहरादून समेत कई जिलों में विक्रम चालक गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं जिन पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करना शुरु कर दी है। बात करें देहरादून की तो देहरादून में विक्रम चालक धडल्ले से नियम का उल्लंघन कर रहे हैं जिस पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई की और 10 विक्रम चालकों का चालान काटा।

आपको बता दें कि खुले आम विक्रम चालन निर्धारित से अधिक यात्रियों को विक्रम में बैठा रहे हैं जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। देहरादून में आए दिन 200-300 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। शिकायत मिली है कि इनमें राज्य सरकार की ओर से निर्धारित यात्रियों को बैठाने की संख्या का पालन नहीं हो रहा। न ही चालक या यात्री मास्क का प्रयोग कर रहे। आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के आदेश पर शनिवार को विभाग की 3  प्रवर्तन टीमों ने दस विक्रम का चालान किया। इनमें सात का चालान ओवरलोडिंग और कोरोना के लिए बनी गाइडलाइन का पालन न करने पर किया गया।

 राज्य सरकार ने नई एसओपी जारी कर पचास फीसद यात्री को बैठाने की शर्त खत्म कर किराया भी पहले की तरह सामान्य कर दिया। इस स्थिति में विक्रम में चालक समेत आठ यात्री बैठाए जा सकते हैं। आरोप है कि विक्रम चालक इस नियम का पालन नहीं कर रहे।

Back to top button