Big NewsDehradun

आज देहरादून पहुंचेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जगह-जगह होगा स्वागत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने देशव्यापी 120 दिनों के प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को उत्तराखंड से की। उत्तराखंड में उनका भव्य स्वागत किया गया। जौलीग्रांट से वो हरिद्वार पहुंचे जहां भव्य स्वागत किया। वहीं आज शनिवार को नड्डा बीजापुर कार्यालय में पहुंचेंगे। देहरादून की सीमा में प्रवेश करते ही नेपाली फार्म से मानव श्रृंखला बनाकर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। दून में तीन में वह एक के बाद 13 बैठकों में शिरकत करेंगे। वह सरकार व संगठन से विभिन्न विषयों पर मंथन करेंगे तो पार्टी से फीडबैक भी लेंगे। साथ ही बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के मन बात जानेंगे और संबोधित करेंगे। यह भी पहली बार होगा, जब इस दौरान एक बैठक में बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष एक साथ मंच साझा करेंगे।

आपको बता दें कि जेपी नड्डा शनिवार को सुबह हरिद्वार से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक कोविड के नियमों का पालन करते हुए जगह-जगह मानव श्रृंखला बनाकर उनका स्वागत किया गया जाएगा। स्वागत भी थीम आधारित होगा। कहीं उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की झलक पेश की जाएगी, तो कहीं पर्यटन, पर्यावरण आदि विषयों पर। देहरादून पहुंचने के बाद साढ़े 11 बजे से उनकी बैठकों का सिलसिला शुरू होगा।

Back to top button