Dehradunhighlight

सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड के सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगर आप भी अपने बच्चे का एडमिशन सैनिक स्कूल में कराना चाहते हैं तो तैयारी कर लीजिए। और इतना ही नहीं प्रवेश के लिए परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है जिससे अभिभावकों और अभ्यर्थियों को राहत मिली है। जी हां सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर रखी गई थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में वो बच्चे एडमिशन ले सकेंगे, जो कक्षा पांच पास कर चुके हैं, और कक्षा छह में एडमिशन लेना चाहते हैं। वहीं आपको बता दें कि सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में अब बेटियां भी एडमिशन ले सकेंगी। सैनिक स्कूल में बेटियों के दाखिले का रास्ता साफ हो गया है। जो बेटियां सैनिक स्कूल में पढ़कर देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहती हैं, अब उन्हें भी स्कूल में दाखिला मिलेगा

Back to top button