AlmoraBig News

उत्तराखंड : शिक्षिका निकली कोरोना पॉजिटिव, परिसर तीन दिन के लिए बंद

Breaking uttarakhand news

अल्मोड़ा : उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। 10वीं-12वीं के लिए स्कूल खोले गए हैं। तब से लेकर अब तक कई शिक्षक-शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं बड़ी खबर अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीनी डिग्री कॉलेज से है जहां हिंदी विभाग में एक शिक्षिका कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं जिसके बाद पूरे परिसर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को हिंदी विभाग में कायरत एक एसिस्टेंट प्रोफेसर के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिसर को पूर्ण रुप से बंद करने का फैसला लिया गया। बीते दिन बैठक के बाद परिसर के समस्त संकायों को 6 दिवंबर तक बंद कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन की ओर से समस्त शिक्षकों और अन्य स्टॉफ को जरूरी सावधानी बरतने के आदेश जारी किए गए हैं। कॉलेज को सैनिटाइज किया जा रहा है।

 निदेशक प्रो. निरीज तिवारी ने बताया कि वह फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं और कार्यभारी प्रो. सुशील कुमार के पास है। अतएव प्रो.सुशील कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है परिसर व समस्त कार्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिये गये हैं।

Back to top button