
देहरदून: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज राज्य में कोरोना के 530 नये मामले आए हैं। जबकि कोरोना ने 5 लोगों की जान ले ली। कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 73527 कुल मामले सामने आ चुके हैं। 66855 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज 391 कोरोना मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। राज्य में अब 4812 कोरोना मरीजों को विभिन्न कोरोना अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक प्रदेश में 1201 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।