Dehradunhighlight

हरदा बोले, माननीय मुख्यमंत्री जी कर रहे बड़ी बातें, जरा करनी-कथनी का फैसला पाटिये

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून : धान खरीद को लेकर हरीश रावत ने एक बाऱ फिर से सोशल मीडिया के जरिए त्रिवेंद्र रावत सरकार पर वार किया। हरीश रावत ने बीते दिन दिनों भी पोस्ट कर भाजपा सरकार को घेरा था और एक बाऱ फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए त्रिवेंद्र सरकार पर वार किया है। हरीश रावत ने किसान का मुद्दा उठाया और सरकार को घेरा।

हरीश रावत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी बड़ी बात कर रहे हैं। मैंने आज से 4 दिन पहले धान की खरीद के प्रति सरकार की उपेक्षा को लेकर अपने फेसबुक पेज में एक पोस्ट डाली थी, जब उधमसिंहनगर में दूसरे दिन मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हम धान का एक-एक दाना खरीदेंगे तो मुझे बहुत संतोष की अनुभूति हुई लेकिन मुझे बहुत दु:ख के साथ कहना पड़ रहा है कि बात बड़ी कर दी गई है, खरीद_केंद्र बंद कर दिये गये हैं, केवल एफ.सी.आई. के खरीद केंद्र हैं जिनमें नाम मात्र की खरीद हो रही है, आगे की फसल के लिए बेचैन किसान ओने-पौने दाम पर अपने धान को बेच रहा है, शरबती, बासमती को खरीदा ही नहीं जा रहा है, किसान बहुत परेशान हैं, जानबूझकर मिल मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिये, राइस मिलर को फायदा पहुंचाने के लिये खरीद को गड़बड़ाया जा रहा है। मैं कल 1-2 ऐसे खरीद केंद्रों पर जाकर खुद भी स्थिति का जायजा लूंगा, माननीय मुख्यमंत्री जी जरा करनी और कथनी का फैसला पाटिये।

Back to top button