Big NewsPauri Garhwal

उत्तरखंड VIDEO वायरल : नशे में धुत्त होकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, खड़े रहने की हालत में नहीं

जिला चिकित्सालय पौड़ी में तैनात डॉ विनोद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉक्टर विनोद नशे में धुत्त हैं। डॉक्टर चलने की हालत में भी नहीं है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पति-पत्नी बीमार बच्चे को लेकर जिला चिकित्सालय पौड़ी में आते हैं और बार बार डॉक्टर को इलाज करने के लिए कह रहे हैं लेकिन ड़ॉक्टर नशे में धुत्त है और डंग से ख़ड़े तक नहीं हो पा रहे हैं। इमरजेंसी में अपने बच्चे का उपचार करने पहुंचे परिवार जनों के आग्रह के बाद भी बच्चे को उपचार सही से नहीं किया गया था।

परिवारवालों की ओर से यह वीडियो बनाया गया और उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोली गई। मौके पर मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं वीडियो सीएमएस के संज्ञान में आते ही सीएमएस से डॉक्टर से वीडियो का स्पष्टीकरण मांगा है कि जल्द ही उन्हें संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं मिलता है तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button