Big NewsChamoli

महिलाओं पर भालू ने किया हमला, एक की मौत, दो ने भागकर बचाई जान

bear

उत्तराखंड में गुलदार के आतंक के साथ भालुओं का आतंक भी जारी है। गुलदार और भालुओं को लेकर लोगों मेंदहशत है। खास तौर पर पहाड़ी जिलों में लोग दहशत में जी रहे हैं। अभी तक अधिकतर महिलाओं और बच्चों को गुलदार ने अपना निशाना बनाया है तो वहीं कई आदमियों को भालुओं ने अपना निशाना बनाया। ताजा मामला चमोली जिले के वादुक गांव का है जहां एक महिला पर भालू ने हमला किया और उसकी मौत हो गई।

जानकारी मिली है कि महिला मवेशियों के लिए घास लेने जंगल गई थी तभी घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर धावा बोल दिया और उसकी मौत हो गई। वहीं दो अन्य महिलाओं ने भागकर अपनी जान बचाई। मृतक महिला की पहचान महेशी देवी (45) के रुप में हुई है। महेशी को भालू ने घायल कर दिया था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दो महिलाओं ने भागकर जान बचाई। इस घटना से गांव वालों में रोष है। लोगों का कहना है कि आए दिन गुलदार औऱ भालू लोगों को निशाना बना रहे हैं और वन विभाग समेत सरकार मौन है।

वहीं वन्य जीव प्रभाग के डीएफओ ने इस पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवार तीन लाख रुपये देने का ऐलान किया। रेंज ऑफिस से घटना की रिपोर्ट मांगी गई है।

Back to top button