Big NewsNational

देश में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला

देशभर में कोरोना का कहर भले ही कम हुआ हो लेकर कई राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना का प्रकोप जारी है। सबसे ज्यादा प्रकोप शुरुआत में और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना के मामलो में काफी कमी आई थी लेकिन अब एक बार फिर से मुंबई सहित कई शहरों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुंबई नगर निगम ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीएमसी ने आगामी 31 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. इससे पहले मुंबई में 23 नवंबर से स्कूल-कॉलेज को खोलने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब मुंबई में स्कूल दिसंबर अंत तक बंद रहेंग

आपको बता दें कि इससे पहले गुजरात सरकार ने भी 23 नवंबर से राज्य में स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया था लेकिन अहमदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षा विभाग ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. महाराष्ट्र में मुंबई में कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप है. महाराष्ट्र में अभी तक 17 लाख 50 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि इस समय राज्य में करीब 80 हजार कोरोना के एक्टिव मामले हैं.

Back to top button