Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी से बड़ी खबर : सीएम के आदेश पर जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय सील, ये है आरोप

Breaking uttarakhand news

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय जिसे से बड़ी खबर है। जी हां खबर उत्तरकाशी जिले से है जहां मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण के अधिकारों को सीज कर दिया गया है। इससे राजनीति में हड़कंप मच गया है। साथ ही विपक्ष हमलावर हो गया है। आपको बता दें कि सीएम के आदेश पर उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को भी सील कर दिया गया है। उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे। जिसका संज्ञान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के लेते हुए जांच करने के निर्देश दिए थे, जिस पर गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने आदेश जारी कर दिए हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय को सीज भी कर दिया गया है।

Breaking uttarakhand news

भाजपा जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत के द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजवान पर कई गंभीर आरोप वित्तीय अनियमितताओं को लेकर लगाए गए हैं, जिसपर अब जांच बैठ चुकी है। एक सप्ताह के भीतर जांच रिपार्ट जिला अधिकारी को गढ़वाल आयुक्त को सौंपनी होगी।

Back to top button