Almorahighlight

उत्तराखंड: काॅलेज के प्रधानाचार्य कोरोना पाॅजिटिव, छात्रों पर मंडराया खतरा

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: जिले के एक इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्हें स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने होम आइसोलेट कर दिया है। वहीं, विद्यालय में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं की जांच की गई है। राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य दीपावली से पूर्व हुई जांच में कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे।

जिसके बाद हाईस्कूल और इंटर में अध्यनरत समस्त स्टूडेंट का कोरोना टेस्ट किया गया है। दीपावली और भैया दूज की सरकारी छुट्टी होने के कारण स्कूल को बंद नहीं करना पड़ा। विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि अगर सर्दी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखायी दें तो तुरंत जांच करवायें और ऐसी परिस्थिति में संबंधित छात्र विद्यालय नहीं आये।

Back to top button