highlightRudraprayag

उत्तराखंड : यहां हुआ भयंकर सड़क हादसा, फिर भी किसी को नहीं आई चोट

Breaking uttarakhand news

 

रूद्रप्रयाग: जिले के गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर तिलवाड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसा इतना खतरनाक था कि देखकर कोई भी डर जाए। अब आप सोच रहे होंगे कि इतना बड़ा एक्सीडेंट होने के बाद भी किसी को चोट क्यों नहीं आई? लेकिन, ये पूरी तरह सच है। हादसे में 9 लोगों की जान बाल-बाल बच गई।

अगस्तमुनि से रुद्रप्रयाग की ओर जाते बेलेरा लाटाबाबा, तिलवाड़ा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गयी। गाड़ी में ड्राइवर समेत 9 लोग सवार थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी। जानकारी के अनुसार वाहन काफी तेज गति से चल रहा था। इसके चलते ही यह हादसा हुआ। जिस स्थान पर गाड़ी पटली है, अगर जरा सी गलति होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। सभी लोगों को दूसरे वाहन से भेजा गया।

Back to top button