Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर: इस शहर में दिनदहाड़े गन प्वाइंट पर बंधक बनाकर लूट

bhagwanpur loot

 

हरिद्वार: हरिद्वार जिले के भगवानपुर में दिनहदाड़े मां-बेटे को बंधक बनाकर लूट का मामला सामने आया है। बदमाश हथियारों के दम पर घर सेस हजारों के गहरने और तेवरात लूट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस में इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

अब तक की जानकारी के अनुसार भगवानपुर में निरंकारी भवन के पास सोनी राम प्रजापति का घर है। इसी घर में हथियार बंद बदमाश घुसे। परिजनों को बंधक बनाया और पूरे घर को खंगालकर लाखों रुपये लूटकर ले गए। घटना के वक्त घर में मां और बेटा ही मौजूद थे।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कनपटी पर तंमचा रख गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

Back to top button