AlmoraBig News

उत्तराखंड से बड़ी खबर : पति ने कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर पत्नी को मार डाला, गिरफ्तार

almoda murder

 

 

अल्मोड़ा: राजस्व ग्राम बिंता में महिला की हत्या का मामला सामने आसा है। करवा चैथ से पहले पति हैवान बना और उसने कुल्हाड़ी और डंडों से पीट-पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। राजस्व पुलिस ने देर शाम अभियुक्त दयाकिशन को बजेल खत्ता में उसके घर से ही गिरफ्तार किया। तहसीलदार लीना चंद्रा धामी ने बताया कि दयाकिशन शराब के नशे में धुत्त था।

इस दौरान उसका किसी बात पर पत्नी से झगड़ा हो गया। गुस्साए दयाकिशन ने पत्नी की हत्या कर दी। बिंता के ढाईगड़ा निवासी दयाकिशन जोशी अपनी पत्नी बीना जोशी, तीन बच्चों और मां के साथ लंबे समय से बजेल खत्ते में रह रहा था। यहीं पर उसने पत्नी की हत्या की। मौके से राजस्व पुलिस ने कुल्हाड़ी और डंडे भी बरामद कर लिए हैं।

राजस्व पुलिस के अनुसार आरोपी पति दयाकिशन ने जुर्म कुबूल लिया है। उसने बताया है कि जहां-जहां खून गिरा था, उसने उसे जलाकर नष्ट कर दिया। आरोपी ने भले ही जुर्म कबूल लिया है, लेकिन राजस्व पुलिस का मानना है कि वारदात को दयाकिशन ने अकेले अंजाम नहीं दिया है, उसके साथ कुछ और लोग भी हो सकते हैं। महिला की हत्या के बाद उसके बच्चे बेसहारा हो गए हैं।

Back to top button