Dehradun

उत्तराखंड राज्यसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए चुनाव में एकमात्र भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बता दें कि सोमवार को नामवापसी की तिथि थी। निर्धारित समय गुजरने के बाद ठीक चार.बजे विधानसभा के प्रभारी सचिव एवं रिटर्निंग अफसर मुकेश सिंघल ने बंसल के निर्वाचन की घोषणा की। नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीशर भगत, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय की मौजदूगी में निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण किया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में एक राज्यसभा की सीट खाली हो रही है। ये सीट 25 नवंबर को खाली हो रही है। कांग्रेस के राजबब्बर इसका प्रतिनिधित्व कर रहे थे। भाजपा ने नरेश बंसल को प्रत्याशी बनाया था और वो निर्विरोध चुने गए। आज रैली निकाली गई। जश्न मनाया गया।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों में से 57 विधायक भाजपा के हैं जिसको देखते हुए कांग्रेस ने कदम आगे नहीं बढ़ाया औऱ कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया जिससे भाजपा की जीत पहले ही तय हो गई थी। नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 27 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी नरेश बंसल ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत समेत अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल कराया। 28 अक्टूबर को जांच में उनका नामांकन सही पाया गया।

Back to top button