highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : पुरानी करेंसी बदलने के नाम पर लोगों को ठगते थे ऐसे, 5 जालसाज गिरफ्तार

Breaking uttarakhand news

उधम सिंह नगर की खटीमा कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। खटीमा पुलिस ने एक बड़े ठग गैंग का पर्दाफाश किया है। बता दें कि क्षेत्र में पुरानी करेंसी बदलने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से आरोपियों के पास से कूट रचित नोटों की गड्डियां और 22 हजार की पुराने बंद हो चुके नोट भी बरामद हुए है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी टनकपुर और बनबसा जो की नेपाल से सटा क्षेत्र है, के सीधे साधे लोगों को 2016 में बंद हो चुके नोटों को नेपाल में चलाने का बता कर उन्हें पुराने नोट जिनमे गड्डी में आगे पीछे सही नोट बीच में कागज के टुकड़े लगे होते हैं देकर लोगों से असली नोट ठगने का काम करते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग कार में घूम रहे हैं और मासूम लोगों को पुराने नोट बदलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

आरोपियों का नाम पता

प्रफुल्ल कुमार, मुकेश निवासी बरेली यूपी, शशि कुमार निवासी राजस्थान, कर्मवीर सिंह निवासी हरियाणा और दीपक कुमार निवासी गाजियाबाद यूपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने इन जालसाजों के खिलाफ 420, 467, और 468 सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा इन पांचों जालसाजो को जेल भेजा जा रहा है।

Back to top button