Dehradunhighlight

डॉक्टरों का दावा : सर्दियों में बढ़ेगा कोरोना का संक्रमण, लापरवाही पड़ेगी भारी

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से कोरोना के मरीज कम सामने आ रहे हैं। वहीं बीते दिन एक भी मौत नहीं हई। कोरोना संक्रमण की दर में काफी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्तराखंड में सर्दी ने दस्तक दे दी है। सुबह शाम-रात को ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है। हालांकि दिन में चटक धूप ठंड से राहत दे रही है। सबके मन में सवाल है कि सर्दियों में कोरोना संक्रमण का कैसा हाल होगा और सर्दियों में कोरोना संक्रमण कम होगा या ज्यादा।

तो बता दें कि विशेषज्ञ डॉक्टर मान रहे हैं कि ठंडा मौसम वायरस के लिए अनुकूल रहता है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसी के मद्देनगर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं तमाम अस्पतालों में व्यस्थाएं जुटाई गई है और व्यापारियों एवं आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।  दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री, नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग अग्रवाल कहते हैं कि सर्दियों में वायरस के लिए अनुकूल स्थितियां होती है और वह ज्यादा देर तक जिंदा रह सकता है। सर्दियों में तापमान कम और मौसम नम होता है। इसीलिए मुंह से निकलने वाले एरोसोल्स वाष्पित होने में ज्यादा समय लेती हैं। यह एक सतह पर ज्यादा देर तक जीवित रह सकता है।

Back to top button